उदित वाणी जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य और मैथिली हिंदी के जाने-माने साहित्यकार डॉ. अशोक कुमार झा को साहित्य अकादमी नई दिल्ली संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के ईस्टर्न रीजनल बोर्ड का कन्वीनर बनाया गया है. यह बोर्ड अकादमी द्वारा विविध साहित्यक कार्यक्रमों का संपादन क्षेत्र की आठ भाषाओं के लिए करती है. इसमें संताली, उडय़िा, बंगला, मैथिली, मणिपुरी, नेपाली, असमी आदि भाषाएं शामिल हैं. अशोक कुमार झा ने बांग्ला साहित्यकार एवं संयोजक सुबोध सरकार से कार्यभार ग्रहण किया. यह निर्णय सर्वसम्मति से अकादमी के कोलकाता स्थित कार्यालय में आयोजित एडिशनल बोर्ड की मीटिंग में लिया गया. बैठक में साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के श्रीनिवास राव, रीजनल सेक्रेटरी देवेंद्र कुमार देवेश, डॉ. मिहिर कुमार साहू आदि उपस्थित थे. हाल ही में डॉ. झा की पुस्तक सुभद्रा कुमारी चौहान का प्रकाशन हुआ है जो उनके द्वारा लिखित 23वीं पुस्तक है. बैठक में जमशेदपुर, शिलांग, गंगटोक, कोलकाता, भुवनेश्वर, इंफाल आदि जगहों पर 12 कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जिसे मार्च 2023 तक पूरा किया जाना है. जमशेदपुर में भी ईस्टर्न रिजनल क्षेत्र के कवियों को सम्मिलित करते हुए बहुभाषी कविता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।