उदित वाणी, बहरागोड़ा: भाजपा के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने बहरागोड़ा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मत प्राप्त करने के लिए जनता और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया.
डॉ. गोस्वामी ने कहा, चुनाव में जीत और हार होती रहती है, लेकिन बहरागोड़ा की जनता ने मुझे 78,745 रिकॉर्ड मत देकर जो स्नेह और विश्वास दिखाया है, उसके लिए मैं तहे दिल से सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं. डॉ गोस्वामी ने कहा आप सभी कार्यकर्ता एवं आम जनों को आश्वस्त करना चाहता हूं की पहले की तरह जनता की सेवा में सदैव खड़ा रहुंगा एवं बहरागोड़ा की विकास के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पहले की तरह जनता की सेवा के कार्यों में जुटे रहें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे सदैव कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ खड़े रहेंगे. डॉ. गोस्वामी ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना है. कार्यकर्ता अपनी ऊर्जा और समय को आम जनता के हित में लगाते रहें.”
भविष्य की रणनीति पर विचार
बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की गई. डॉ. गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को और मजबूत बनाने के लिए काम करें.
कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ. गोस्वामी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और क्षेत्र में भाजपा की स्थिति को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया.
डॉ. गोस्वामी की यह बैठक क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच सकारात्मक ऊर्जा और सेवा भाव को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. उनका यह संदेश कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने और जनता के साथ उनके मजबूत रिश्ते को और गहरा करने का प्रयास है.इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंडी चरण साहू, नंदजी प्रसाद,बाप्तु साहू ,सुमन कल्याण मंडल ,प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार कर ,रघुनाथ दास, गौरी शंकर महतो, विश्वनाथ सोरेन, दुर्गा पद गिरी,भक्ति श्री पांडा,उत्पल पैरा,मनोज पाल,आशीष महापात्र, श्रीवस्त घोष, मिहीर दोलाई, ब्रजेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, कमलेश साव, अपूर्व दास, मिनटु नायेक, रंजीत कारेक, गिरीधारी कुंडु, कौशिक माइति,चंदन शीट,शाम दे,हेमकांत भुइया, कबी कुंडू,राधा गोबिंद भक्ता, ज्योत्स्ना मई बेरा, मामनी दास, मंजुला पलेई, धनु दुबे, दिवाकर शर्मा आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।