उदित वाणी, जमशेदपुर: एल.बी.एस.एम. महाविद्यालय, जमशेदपुर के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव को अखिल भारतीय दर्शन परिषद द्वारा आयोजित “त्रिदिवसीय कांफ्रेंस” के लिए समन्वयक (कार्डिनेटर) के रूप में नियुक्त किया गया है. यह कांफ्रेंस रांची विश्वविद्यालय में 22 मार्च से 24 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा.
“योग तथा मानव चेतना” पर केंद्रित कांफ्रेंस
इस कांफ्रेंस में, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव को “योग तथा मानव चेतना” विषय पर समन्वयक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है. यह कांफ्रेंस देशभर से दर्शनशास्त्र के विद्वान शिक्षकों का जमावड़ा होगा, जो अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. डॉ दीपंजय श्रीवास्तव भी इस मंच पर योग दर्शन पर अपने विचार व्यक्त करेंगे और नई जानकारियां प्राप्त करेंगे.
कोल्हान विश्वविद्यालय का गर्व
इस चयन पर डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय से उनका नाम इस मंच पर समन्वयक के रूप में चुना जाना उनके लिए गर्व की बात है. इससे न केवल एल.बी.एस.एम. महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है, बल्कि कोल्हान विश्वविद्यालय का भी मान बढ़ा है. डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि अब तक कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के किसी शिक्षक का नाम अखिल भारतीय दर्शन परिषद के कांफ्रेंस में अधिकारी के रूप में नहीं आया है.
पुरस्कारों से सम्मानित डॉ दीपंजय
इसके पूर्व, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव को “महिला दार्शनिक परिषद” से “बेस्ट बुक एप्रिसिएशन अवार्ड” से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही, बिहार सरकार द्वारा दर्शनशास्त्र विषय में “गुरु शिक्षा सम्मान” भी उन्हें प्रदान किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।