उदित वाणी,जमशेदपुर: कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने टेल्को थाने में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
डॉ अजय ने कहा कि स्कूल में एक शिक्षक द्वारा इस तरह का कृत्य वास्तव में अमानवीय है, मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाज़ार बनाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमें ऐसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
-जानिए डॉ अजय कुमार ने एफआईआर में क्या लिखा है
सेवा में,
थाना प्रभारी
टेल्को थाना,
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम
विषय: मुजफ्फरनगर के के नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज करने के संबंध में
नमस्कार, जोहार,
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी का वीडियो वायरल हो रहा को बाकी बच्चों से पिटवा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक अल्पसंख्यक समुदाय बारी आकार मुंह और कमर में जोर जोर से थप्पड़ मार रहे हैं. जिसके कारण पीड़ित बच्चा दर्द से चिल्ल
इसके अलावा वीडियो में आरोपी शिक्षिका को यह कहते हुए भी सुना जा सकता हैं कि, “मैंने तो डिक्लेय बच्चे है सबकों वहां भेज दो…”अरे! ज़ोर से क्यो नही मारते हो” (वीडियो का लिंक)-
https://twitter.com/iampulkit2003/status/1695150701272502672?t=FSvGg1zkA9gbZArP V
स्कूल में एक शिक्षक द्वारा इस तरह का कृत्य वास्तव में अमानवीय है, मासूम बच्चों के मन में भेदभ स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमें ऐसी राष्ट्र करनी चाहिए। इसलिए मेरा अनुरोध है कि इस शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
डॉ अजय कुमार
पूर्व सांसद (जमशेदपुर ) एवं स्थायी आमंत्रित सदस्य कांग्रेस कार्य समिति
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।