उदित वाणी, जमशेदपुर: सोशल मीडिया पर रतन टाटा के नाम पर डोनेशन मांगे डा रहे हैं. इसे रतन टाटा ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होने अपने नाम पर बने फेसबुक पेज पर लोगों से रिपोर्ट करने की अपील की है. मामला यह है कि फेसबुक पर Ratan tata foundation के नाम से कई सारे फेसबुक पेज चल रहे हैं. इन फेसबुक पेज के जरिए रतन टाटा के नाम पर डोनेशन मांगे जा रहे है. इसकी जानकारी होने पर रतन टाटा ने खुद सोशल मीडिया पर लोगों से पेज पर रिपोर्ट करने को कहा है. उन्होने कहा कि वे किसी भी फंड को किसी भी तरह से नहीं ग्रहण करते है. फेसबुक पर कई पेज है जो भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके और उनके सहकर्मी के नाम पर डोनेशन की मांग करते है. वे अपील करते है कि लोग पेज को रिपोर्ट करे. वे इसके लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होने कहा कि ब्लू टीक वाले पेज पर ही भरोसा करे. इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते ही उनके 6.2 मिलियन फॉलोअर्स द्वारा रिपोर्ट करने के दो घंटे बाद ही यह फेसबुक पेज हट गया. उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब रतन टाटा के नाम का इस्तेमाल किया गया है. इसके पूर्व भी अप्रैल और मई 2020 में भी उनके नाम पर सोशल मीडिया पर डोनेशन मांगे गये थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।