राजस्थान से नारकोटिक्स की ट्रेनिंग लेकर चक्रधरपुर पहुंचे दो श्वान
उदित वाणी, जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में मादक तस्करी की घटनायें बढऩे लगी है. इसे लेकर रेल काफी प्रशासन गंभीर है. आरपीएफ द्वारा स्पेशल टीमें तैनात की गई हैं, लेकिन अब उस टीम में दो और नए सदस्य शामिल हो गए हैं. इनका नाम है मैक्स और मोंटी. जो विशेष दल के साथ ट्रेनों में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ करेंगे.
ये दोनों श्वान है जो राजस्थान के अलवर स्थित डॉग ट्रेनिंग एंड ब्रीडिंग सेंटर से नारकोटिक्स का प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं. मंगलवार को मंडल मुख्यालय आने पर डीआरएम विनोद कुमार साहू और आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह के समक्ष अपने प्रशिक्षण कार्यों को प्रदर्शित किया. डीआरएम दोनों डॉग मैक्स और मोंटी के कर्तव्य देखकर प्रभावित हुए और उसकी प्रशंसा भी की. साथ ही ऑपरेशन नारको के दल को सुपुर्द किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।