उदित वाणी, जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब जमशेदपुर द्वारा उत्क्रमित विद्यालय डोबो को “हैप्पी स्कूल” में परिवर्तित किया गया है. इस पहल ने शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. यह क्लब द्वारा किया गया शिक्षा क्षेत्र में दूसरा हैप्पी स्कूल है.
सुविधाओं का विस्तार
क्लब ने स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया है. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, स्कूल भवन का रंग-रोगन, स्टेशनरी और स्कूल बैग का वितरण भी किया गया है. इसके अतिरिक्त, एक पुस्तकालय की स्थापना की गई है और बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते-चप्पल भी प्रदान किए गए हैं.
नेतृत्व का योगदान
इस विशेष पहल का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह ने किया. उन्होंने इस विद्यालय को बच्चों के लिए आदर्श और पढ़ाई के अनुकूल वातावरण में परिवर्तित किया. इस परियोजना के अंतर्गत इनर व्हील जिला 325 की जिला अध्यक्ष श्रीमती अलकनंदा बक्शी को एक और “हैप्पी स्कूल” उपहार स्वरूप भेंट किया गया.
सफलता में सहयोग
इस परियोजना की सफलता में क्लब के कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अलकनंदा बक्शी, क्लब अध्यक्ष सारिका सिंह, सी.जी.आर उर्वशी वर्मा, सचिव अगनेस बॉईल, विद्या तिवारी, चंचला सिंह, कनक सिंघल, बबिता शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक दत्ता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।