उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में जिला दूरसंचार समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समन्वयक पदाधिकारी ने कुल 24 मामलों को विचार के लिए प्रस्तुत किया. सभी मामलों की गहन समीक्षा की गई और उनके संबंध में आवश्यक निर्णय लिए गए.
आठ आवेदन रद्द, एक अनापत्ति स्वीकृत
समिति ने सर्वसम्मति से एक अनापत्ति को स्वीकृत किया और बिहार/झारखंड सरकार की भूमि पर बिना पूर्व अनुमति के मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए किए गए आठ आवेदन रद्द करने का निर्णय लिया.
पाँच मामलों में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित अंचल अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी गई, ताकि सही निर्णय लिया जा सके.
त्रुटिपूर्ण आवेदन लौटाए गए
बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन 10 आवेदन में त्रुटि पाई गई है, उन्हें संबंधित सेवा प्रदायक कंपनियों को वापस कर दिया जाएगा ताकि वे आवश्यक सुधार कर सकें.
बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सिविल सर्जन, बीएसएनएल, अन्य सेवा प्रदायक कंपनियों के प्रतिनिधि, अंचल कार्यालयों के प्रतिनिधि और नगर निगम के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।