उदित वाणी, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा को उपायुक्त विजया जाधव ने शोकॉज कर जवाब मांगा है पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कारवाई कर दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया था. एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने जिला खनन पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कर वाहन मालिकों के खिलाफ कारवाई करने का निर्देश दिया था लेकिन खनन पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज नहीं कर वाहन मालिकों वाहन मालिकों को परमिट, डीलर लाइसेंस और खनन का स्टाक के कागजात जमा करने को कहा. एसडीओ द्वारा बार-बार कहे जाने के बावजूद वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के कारण उन्हें शोकॉज किया गया है.
पिछले कुछ दिनों से फोन नहीं उठा रहे थे खनन पदाधिकारी
पूर्वी सिंहभूम जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा को जब से पूजा सिंघल वाले मामले में ईडी के द्वारा तलब किया गया है तभी से संजय कुमार अधिकारियों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं. पंचायत चुनाव का बहाना बना कर वे ईडी के सामने पेश होने से बचते रहे हैं. इधर आठ जून को हाता में पकड़े गए 10 हाईवा जिसमें स्टोन चिप्स लोड था एसडीओ के कहने पर भी वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई जिससे खनन पदाधिकारी की अवैध खनन करने वालों के साथ संलिप्ता के बावत जवाब मांगा गया है.
पहले भी विवादों में रहे है संजय शर्मा
जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा करीब पांच माह पूर्व पूर्वी सिंहभूम जिले में इस पद पर आए हैं. इससे पहले भी वे विवादों में रहे हैं. वे उस समय विवादों में आ गए थे जब दुमका पुलिस ने तालझारी थाना क्षेत्र के तहत उसकी कार से काफी मात्रा में रकम बरामद की थी. तत्कालीन दुमका एसपी विपुल शुक्ला (जून 2015-जून 2016) को खुफिया सूचना मिली थी कि वह भारी नकदी ले जा रहा है. हालांकि, बाद में, व्यवसायी नकदी का दावा करने के लिए आया और उसे अदालत के आदेश से रिहा कर दिया गया. इससे पहले ये हजारीबाग, दुमका समेत अन्य जिले में थे. कुछ दिनों तक सरायकेला-खरसावां जिले में माइनिंग इंस्पेक्टर भी रहे हैं. पूजा सिंघल वाले मामले के बाद शर्मा की गतिविधि संदिग्ध हो गई थी.
ईडी ने इन खनन पदाधिकारियों का किया तलब
बिभूति कुमार (साहिबगंज), कृष्ण कुमार किस्कू (दुमका), प्रदीप साह (पाकुर), नदीम सफी (खुंटी), गोपाल कुमार दास (चतरा), निशांत अभिषेक (पश्चिम सिंहभूम) सनी कुमार (सरायकेला-खरसवां), संजीव कुमार (रांची) और संजय शर्मा (पूर्वी सिंहभूम)
अवैध खनन के खिलाफ अभियान की तैयारी
उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश जारी किया. जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. क्रशर से लेकर मुरुम पत्थरों की रात में ढुलाई की जा रही हैं. कई बिल्डरों भी रात में बालू उठाव अवैध तरीके से करवा रहे हैं. बैठक में एसएसपी तमिल वाणन, एडीएम एनके लाल, एसडीओ एसके मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।