उदित वाणी, जमशेदपुर: हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में 28 मार्च की देर रात जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने मानगो, डिमना, आमबगान सहित शोभा यात्रा के निर्धारित मार्गों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे.
अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों और संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उपायुक्त और एसएसपी ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों, यात्रा मार्गों और आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही, कंट्रोल रूम से यात्रा की निगरानी की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।