उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के न्यू बाराद्वारी स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की एक बैठक आज, 27 नवंबर 2024 को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला खो-खो एसोसिएशन के सचिव ने की, और इसमें आगामी जिला तथा राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के संबंध में कई अहम निर्णय लिए गए.
प्रतियोगिता की तिथि और आयोजन स्थल
जिला सचिव ने जानकारी दी कि आगामी 1 दिसंबर 2024 को पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के द्वारा जमशेदपुर के न्यू बाराद्वारी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में बालकों और बालिकाओं के विभिन्न वर्गों में मैच खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
यह आयोजन जिले में लंबे समय बाद किया जा रहा है,
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया निमंत्रण
पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विधिवत निमंत्रण भेजा जा चुका है. सभी टीमों को आगामी 1 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजे प्रतियोगिता स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की दिशा में कदम
सचिव ने अपने संबोधन में बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है.
खो–खो प्रीमियर लीग के लिए चयन प्रक्रिया
प्रतियोगिता के दौरान, झारखंड में पहली बार आयोजित होने वाले खो-खो खेल के प्रीमियर लीग मैचों के लिए खिलाड़ियों का ग्रेडिंग और रैंकिंग की जाएगी. चयनित खिलाड़ियों को आगामी झारखंड लीग मैचों में भाग लेने का मौका मिलेगा.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी
इस आयोजन के बाद, पूर्वी सिंहभूम जिले में एक मजबूत खो-खो टीम का गठन किया जाएगा, जो राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.
आगामी दिसंबर में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन होना है, जिसमें पुरुष और महिला सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
इस बैठक को सफल बनाने में जिला सचिव विक्टर विजय समद, उषा बाखला, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा, सहायक सचिव डब्लू रहमान, तकनीकी पदाधिकारी दयाल सिंह नेहरा, नंदलाल पातर, एम अरशद, और अन्य वरीय खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।