उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक आयोजित की. यह बैठक जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में हुई. बैठक का उद्देश्य महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और भारतीय संविधान के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना था.
“जय बापू, जय भीम और जय संविधान” अभियान का उद्देश्य
जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बेलगाम अधिवेशन में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि राष्ट्र और राज्य में “जय बापू, जय भीम और जय संविधान” अभियान को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा. यह अभियान प्रखंड स्तर पर रैली और पदयात्रा के माध्यम से संचालित होगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांधीजी और अंबेडकरजी के आदर्शों को आम जनता तक पहुंचाना और संविधान की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है.
प्रखंड स्तर पर तैयारी का निर्देश
जिला अध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे तत्काल तैयारी समिति की बैठक आयोजित करें. उन्होंने रैली और पदयात्रा के दौरान बैनर, पोस्टर, पार्टी का झंडा और प्रभावी स्लोगन का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा.
कार्यकर्ताओं का उत्साह और संकल्प
बैठक में 18 प्रखंडों से आए प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, संगठन प्रभारी, पर्यवेक्षक और अन्य अग्रणी नेताओं ने रैली और पदयात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया. सभी ने एक स्वर में अभियान को व्यापक स्तर पर ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
कार्यक्रम संचालन और विचार-विमर्श
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया. बैठक में वक्ताओं ने गांधी और अंबेडकर के विचारों को प्रचारित करने और संविधान के महत्व को समझाने पर जोर दिया.
प्रमुख उपस्थित सदस्य
बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, खगेनचंद्र महतो, धर्मेंद्र सोनकर, शफी अहमद खान, अरुण कुमार सिंह, रजनीश सिंह, नवीन चंद्र सिंह, तापस महापात्रा, अपर्णा गुहा, मनोज उपाध्याय, एसडी सिंह, रीता शर्मा, और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
“जन-जन तक संविधान का संदेश”
इस बैठक ने यह स्पष्ट किया कि “जय बापू, जय भीम और जय संविधान” अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. पार्टी ने इसे सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।