उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद और जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने सभी पणन पदाधिकारियों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों और सहायक गोदाम प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक में खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी, धोती-साड़ी लुंगी वितरण और अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई.
ई-केवाईसी सप्ताह के लिए दिशा-निर्देश
राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिले में 21 मार्च से 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान सभी छूटे हुए कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराना है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को इस सप्ताह को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए और कहा कि अब तक 65 प्रतिशत कार्डधारियों का ई-केवाईसी किया जा चुका है, लेकिन इस अभियान को शत-प्रतिशत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
धोती-साड़ी लुंगी वितरण की समीक्षा
बैठक में धोती, साड़ी और लुंगी के वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने 25 मार्च तक इन वस्त्रों का वितरण शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया. NFSA और ग्रीन कार्ड लाभुकों के लिए डोर स्टेप डिलीवरी की प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 5 अप्रैल तक सभी लाभुकों को यह सेवा प्रदान की जाए. बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।