उदित वाणी जमशेदपुर: मैट्रिक का परिणाम निकलने के बाद इंटर कॉलेजों में दाखिले की कवायद शुरू कर दी गई है. इंटर में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की पहली पसंद शहर के इंटर कॉलेज हैं. इनमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज व वर्कर्स कॉलेज जैसे महाविद्यालय शामिल हैं. सो, इन कॉलेजों ने नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. सबसे पहले अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सीधे दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जी हां, पहले चरण में उन छात्र-छात्राओं का सीधे नामांकन लिया जा रहा है, जिनके अंक 60 प्रतिशत से अधिक हैं. शहर के बड़े इंटर कॉलेजों में ऐसे विद्यार्थियों के लिए 26 जून से दाखिले की दौड़ शुरू हो जाएगी. को-ऑपरेटिव कॉलेज से लेकर ग्रेजुएट कॉलेज तक में 40 प्रतिशत सीटें ऐसे सीधे नामांकन प्रक्रिया से भरी जाएंगी. बाकी की 60 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए आरक्षण आधारित मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
इस कड़ी में ग्रेजुएट कॉलेज एंड स्कूल फॉर विमेंस साकची की ओर से भी इंटर में दाखिले के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. इसी के साथ सीधे नामांकन के लिए कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं. ग्रेजुएट में सबसे सीधे नामांकन के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ मार्क्स आर्ट्स की छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है. यहां आर्ट्स में सीधे दाखिले के लिए छात्राओं का अंक 80 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए. चूंकि, ग्रेजुएट में हर साल आर्ट्स में दाखिले के लिए छात्राओं में होड़ मची रहती है, इसलिए पहले ही दाखिले की राह को मुश्किल कर दिया गया है. आर्ट्स के बाद सबसे अधिक कटअफ मार्क्स कॉमर्स का है. इसमें सीधे दाखिले के लिए छात्राओं का प्राप्तांक 70 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए, जबकि साइंस में छात्राओं को ग्रेजुएट में 60 प्रतिशत के कटऑफ पर ही सीधे दाखिला मिल जाएगा. बहरहाल, ग्रेजुएट में दाखिले के लिए 27 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन एडमिशन लिए जाएंगे. इसी तरह को-ऑपरेटिव कॉलेज में भी कटऑफ तय कर दिया गया है. सीधे नामांकन के लिए यहां भी आर्ट्स व कॉमर्स का ही कटऑफ सबसे अधिक है. इसमें आर्ट्स के लिए 65 प्रतिशत व कॉमर्स के लिए भी 65 प्रतिशत अंक सीधे दाखिले के लिए आवश्यक है. साइंस में कटऑफ 60 प्रतिशत रखा गया है.
यहां 26 जून से 10 जुलाई तक सीधे नामांकन लिया जा सकता है.
उधर विमेंस कॉलेज में भी इस बार इंटर का दाखिला लिए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन कॉलेज में इस बार किसी छात्रा को सीधे नामांकन नहीं मिलने जा रहा है. इस बार ऑनलाइन आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर इंटरमीडिएट में छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा. कॉलेज की ओर से इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. अधिकतर इंटर कॉलेजों में 50 सीटों पर निर्धारित कटऑफ के आधार पर सीधे नामांकन मिलेगा. 50 सीटों पर मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिया जाएगा. आर्ट्स में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ ग्रेजुएट कॉलेज और सबसे कम करीम सिटी कॉलेज में है. करीम सिटी कॉलेज में 45 वाले विद्यार्थियों का आर्ट्स में सीधा नामांकन ले सकेंगे. ग्रेजुएट कॉलेज में आर्ट्स में एडमिशन लेने के लिए 80 कटऑफ निर्धारित किया गया है. 80 वाले छात्राओं को आर्ट्स में सीधा नामांकन मिलेगा. कॉमर्स के लिए 70 साइंस के लिए 60 पर सीधे नामांकन लिए जाएंगे. वर्कस कालेज में भी आर्ट्स और कॉमर्स के लिए 60 और साइंस के लिए 50 पर सीधे एडमिशन मिलेगा. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी महालिक ने कहा कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर ही सभी सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे.
एलबीएसएम में बिना कटऑफ के सीधे दाखिला
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज में इंटर की 256 सीटों पर सीधे दाखिला पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर होगा. इसमें 10वीं पास विद्यार्थियों को बिना किसी कटऑफ मार्क्स के दाखिला दिया जाएगा. ऐसा करने वाला एलबीएसएम कॉलेज शहर में एकमात्र इंटर कॉलेज है. यहां दाखिले की प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी. इधर, एलबीएसएम कॉलेज में बिना कटऑफ व बिना मेरिट के 29 जून से 15 जुलाई तक एडमिशन लिया जाएगा, जबकि बाकी की बची 256 सीटों मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।