उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के नये अध्यक्ष दिप्तेन्दू चक्रवर्ती को बनाया गया है. चुनाव पदाधिकारी हरेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार शाम को नई टीम की घोषणा कर दी. टीम में सबसे सीनियर और अनुभवी रहे एहसान अहमद सिराजी और रमाकांत करूआ को कोई पद नहीं दिया गया है. यही नहीं अंदर खाने में कई कमेटी मेंबर्स नई टीम का विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन के डर से कोई सामने नहीं आ रहा है.
बताया जा रहा है कि नई टीम में अंकों के गणित के साथ ही प्रबंधन की पसंद का भी खासा ख्याल रखा गया है. अनूप सिंह के बेहद करीब रहे दिप्तेन्दू चक्रवर्ती के बारे में कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान उन्होंने अनूप सिंह को अध्यक्ष बनाने की बात कही, लेकिन चुनाव होते ही खुद अध्यक्ष बन गए. खैर नई टीम में कोशिश की गई है कि नये चेहरे हो, ताकि विवाद नहीं हो. प्रकाश महतो को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सुमित कुमार यूनियन के नये महामंत्री होंगे. टाटा कमिंस के इतिहास में पहली बार है इंटर्नल अध्यक्ष का चुनाव किया गया है.
ये हैं नई कमिटी
अध्यक्ष : दिप्तेन्दू चक्रवर्ती
कार्यकारी अध्यक्ष : प्रकाश महतो
महामंत्री : सुमित कुमार
उपाध्यक्ष : सुमित पाल
संयु्क्त महामंत्री : श्रीनिवास
सहायक सचिव : प्रमोद कुमार राय, उज्ज्वल दास और रामामूर्ति
कोषाध्यक्ष : शशिशेखर शुक्ला
कार्यकारिणी सदस्य : माया शर्मा, कामेश्वर कुमार पांडेय, रंजन कुमार पांडेय, एहसान अहमद सिराजी,
अनिल सिंह, मनोज कुमार, अनंत कुमार मुखर्जी, अजीत कुमार सिंह और राजन प्रकाश.
अध्यक्ष बनना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती है-दिप्तेन्दू चक्रवर्ती
टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के इतिहास में पहली बार इंटर्नल प्रेसीडेन्ट बने दिप्तेन्दू चक्रवर्ती ने कहा कि यह जिम्मेवारी काफी चुनौती पूर्ण है. जिस पद पर कभी गोपेश्वर जी और राजेन्द्र बाबू जैसे लीजेंड रहे हैं, उस पद पर काम करना आसान नहीं है. हमें अपने काम से मजदूरों के साथ ही प्रबंधन को भी दिखाना होगा कि हम सबकी उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं. टीम में नये और पुराने दोनों तरह के लोग हैं. सबके बीच सामंजस्य बनाकर हम आगे चलेंगे.
अनूप सिंह के करीबी रहे चक्रवर्ती से यह पूछा गया कि अनूप सिंह ने इस टीम को असंवैधानिक घोषित कर दिया है, तो उन्होंने कहा कि अनूप भाई मेरे छोटे भाई और मित्र हैं. काफी परिपक्व हैं और मुझे लगता है कि अब पहले वाली स्थिति नहीं रहेगी. कर्मचारियों का काफी दबाव था कि जल्द से जल्द ग्रेड हो. हमारा पूरा फोकस बेहतर ग्रेड कराने पर रहेगा. जल्द ही हम चार्टर्ड ऑफ डिमांड बनाकर प्रबंधन को सौंपेंगे. पहले ही चुनाव कराने में एक साल दो माह की देरी हो चुकी है.
पूर्व पदाधिकारी मनोज सिंह ने दी बधाई
अनूप सिंह की जगह पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपेंद्र चक्रवर्ती को पूर्व यूनियन पदाधिकारी मनोज सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे आने वाले समय में मजदूर हित में काम कर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. मनोज सिंह इस बार के चुनाव में हार चुके हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।