उदित वाणी जमशेदपुर : कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने शुक्रवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और विधि संधारण का जायजा लिया। उनके साथ जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीश, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और संबंधित क्षेत्रों के डीएसपी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने साकची स्थित सीसीआर (कम्पोजिट कंट्रोल रूम) का भी दौरा किया और शहर में सीसीटीवी के जरिए हो रही निगरानी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया, खासकर पूजा पंडालों के आसपास, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। डीआईजी ने आमबागान, एग्रिको, सिदगोड़ा, बारीडीह, बर्मामाइंस और टेल्को समेत अन्य प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यातायात और विधि व्यवस्था बनाए रखें। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं को निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें ताकि आवागमन सुगम बना रहे।
डीआईजी ने शहरवासियों से अपील की कि वे सौहार्द्रपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का आनंद लें और प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।