उदित वाणी, जमशेदपुर : गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बीपीएल कार्ड धारियों को राज्य में चलने वाले सभी सरकारी बसों में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की गई है. इस मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय जनसेवा समिति ने उपायुक्त कार्यालय में धरना दिया एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
इस संबंध में राष्ट्रीय जन सेवा समिति के आशीष मुखर्जी ने कहा कि समिति द्वारा इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सरकारी बसों में बीपीएल कार्डधारियों को छुट देने की मांग की गई थी. लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस लिए मजबूरन आज एक दिवसीय धरना दिया गया. यदि सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो समिति द्वारा वृहत पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा.
इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव गणेश दास, केंद्रीय उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी, जया गोराई, सुरेश कुमार सोरेन, जीवन सिंह देव समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।