उदित वाणी, जमशेदपुर: अपनी शुद्धता के लिए मशहूर बिष्टुपुर के श्री ज्वेलर्स में इस साल धनतेरस की धूम है. श्री ज्वेलर्स के अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस साल एक ही छत के नीचे सोने, चांदी और हीरे के आभूषण मिल रहे हैं.
हमारी हमेशा से शुद्धता पहचान रही है. हम मेकिंग चार्ज में डिस्काउंट के नाम पर लोगों को भरमाते नहीं. हमारे यहां जो मेकिंग चार्ज है, वह सबसे कम होता है. हम मेकिंग के नाम पर कोई डिस्काउंट नहीं देते.
शुद्धता से कोई समझौता नहीं करते. इस साल हमने धनतेरस को लेकर चांदी की एंटिक मूर्तियां लाया हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. ये मूर्तियां जयपुर, बंगलुरू और मुंबई से लाई गई है.
लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग काफी है. साथ ही इस साल हीरे के आभूषणों के भी कलेक्शन हैं. एंटिक ज्वेलरी के साथ ही पोल्की ज्वेलरी भी हमारे पास हैं, जो धीरे-धीरे चलन में आ रहा हैं. सोने और चांदी के सारे आभूषण हॉलमार्क हैं, साथ ही हीरे के आभूषण भी सर्टिफायड हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।