उदित वाणी जमशेदपुर : शनिवार सुबह लगभग 7:30 बजे दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर- हावड़ा मेन लाइन सेक्शन पर बड़ा रेल हादसा हुआ है. जहां सालगाझुडी रेलवे स्टेशन के वेस्ट केबिन के समीप टाटानगर की ओर से आ रहा एक मालगाड़ी बेपटरी होकर जमीन पर दौड़ी. जिससे पटरी क्षतिग्रस्त हुई है साथ ही हावड़ा की ओर से आ रहे मालगाड़ी में जाकर टकरा गई वैसे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है. ट्रेन की स्थिति देखकर इसे रेलवे की लापरवाही समझा जा सकता है. उधर इस रेल हादसे के बाद उक्त मार्ग पर फिलहाल रेल परिचालन ठप्प हो गया है. उक्त मार्ग की सभी ट्रेनें जहां-तहां फंसी हुई है. वहीं रेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल रेल ट्रैक को खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है.
घटना के बाद रेल अधिकारियों के आदेश पर सालगाझड़ी पश्चिम केबिन के पास युद्ध स्तर पर रेल कर्मचारियों को लगाकर बेपटरी हुई बोगी को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है. मौके पर टाटानगर के कई वरीय रेल अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं. मामला सिर्फ चक्रधरपुर रेल मंडल तक ही नहीं बल्कि जोनल अधिकारियों तक भी पहुंच गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।