उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्नातक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 के सफल संचालन को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने रविवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुशासनात्मक पहलुओं का विस्तार से जायजा लिया.
शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा का दावा
जिले में कुल 8 केंद्रों पर नीट परीक्षा का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है. अधिकारियों की निगरानी में अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया से लेकर प्रश्नपत्र वितरण तक सभी चरण सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुए.
समन्वय और सतर्कता रही मुख्य प्राथमिकता
परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस बल, परीक्षा पर्यवेक्षकों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच समुचित समन्वय देखा गया. उपायुक्त ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके. इस दौरान बिजली, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी विशेष निगरानी की गई.
शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन की सराहना
जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कोई बड़ी गड़बड़ी या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली. जिला प्रशासन की सक्रियता और पूर्व योजना के चलते परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. अभ्यर्थियों और उनके परिजनों ने भी प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।