– छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त किए गए गोताखोर
– डेंजर जोन की होगी बैरिकेडिंग
– नदी में फिसलन न हो इस हेतु घाटों पर बालू से भरने का निदेश
उदित वाणी, जमशेदपुर : उपायुक्त ने लोक आस्था का महापर्व पर्व छठ को लेकर सभी घाटों की साफ सफाई एवम सुरक्षा को लेकर पूरे जिला प्रसाशन को सवेंदनशील होकर कार्य करने का निदेश दी है . उनके निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के पदाधिकारी घाटो का निरीक्षण कर साफ सफाई एवम सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.
गुरुवार को स्वयं उपायुक्त द्वारा कपाली घाट एवम बच्चा सिंह घाट का निरीक्षण किया गया. उन्होंने दोनों घाटो की साफ सफाई एवम सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग करने एवम नदी में फिसलन न हो इस हेतु घाटों पर बालू से भरने का निदेश दिया .
उन्होंने कहा कि कुछ घाटों पर इस बार पानी का स्तर ज्यादा है इसे लेकर जिला प्रसासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से सवेंदनशील घाटों को बैरिकेडिंग करने या बैलून से मार्किंग करने का निर्देश दिया गया है घाटों पर लाइफ जैकेट एवम ट्यूब के साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इस अवसर पर ए डी म लॉ एंड आर्डर नंदकिशोर लाल , विशेष पदाधिकारी JNAC संजय कुमार, परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन एवम सिटी मैनेजर रवि भारती भी उपस्थित थे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।