उदित वाणी, रांची: लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट [एलपीसी] देने के मामले में आनाकानी करने वाले देवघर के डीसी व जिले के मोहनपुर अंचल सीओ अदालत के आदेश के बाद आनन-फानन में 248 किलोमीटर की दूरी तय करके झारखंड हाइकोर्ट पहुंचे. ज्ञात हो कि मामले की शुक्रवार को ही सुनवाई करते हुए जस्टिस राजेश कुमार की अदालत उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था.
याचिकाकर्ता सुनील कुमार शर्मा की ओर से एलपीसी नहीं देने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. शुक्रवार को दिन में भी मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने मुख्यसचिव के माध्यम से देवघर डीसी व मोहनपुर सीओ को रात आठ बजे तक सशरीर अदालत में पेश करने का आदेश दिया था. उनके अदालत में पेश होने के बाद फटकार लगाते हुए डीसी व सीओ को शनिवार से ही एलपीसी देने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।