उदित वाणी, जमशेदपुर: अनन्य मित्तल ने आज कीताडीह स्थित EVM वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस में सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न पहलुओं की गहनता से जांच की.
सुरक्षा व्यवस्था और उपकरणों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मित्तल ने ईवीएम वेयर हाउस में रखी गई EVM मशीनों, CCTV कैमरे और अन्य तकनीकी उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इन उपकरणों की सही रख-रखाव की स्थिति पर भी ध्यान दिया और कर्मचारियों को इनकी रिपोर्ट मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग, रांची, झारखंड को समर्पित करने का निर्देश दिया.
आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा और व्यवस्था के संबंध में मित्तल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही, इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.निरीक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे आगामी चुनावों की तैयारी में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।