the_ad id="18180"]
- नवोदय विद्यालय में दाखिले को 5593 पंजीयन कराने का लक्ष्य
उदित वाणी, जमशेदपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय बालिकुड़िया (पूर्वी सिंहभूम) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए पूरे जिले में इस बार 5593 विद्यार्थिJawaharयों का पंजीयन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पंजीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रखंड के बीईओ व शिक्षकों को जिम्मेदारी दे दी है।
सो, जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोमवार को बहरागोड़ा स्थित नवोदय विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने बैठक की. बैठक में जिला शिक्षाअधीक्षक निशा कुमारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीईओ निर्मला कुमारीबरेलिया ने कहा कि नामांकन के लिए बच्चों का आवेदन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चेप्रवेश परीक्षा में शामिल हो सके. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. नामांकन के लिएविद्यालय समिति द्वारा 29 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
गौरतलब हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में छठी कक्षा से दाखिला लिया जाता है। नवोदय विद्यालय समिति ने वर्ष 2023 में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इस स्कूल में दाखिला लिया जाता है। प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। पूर्वी सिंहभूम में जवाहर नवोदय विद्यालय बालीकुड़िया में इसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला लिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से इस परीक्षा में जिले के छात्रों को शामिल कराने के प्रखंडवार लक्ष्य तय किया गया है। पूरे जिले से इस साल 5593 विद्यार्थियों का पंजीयन करने का लक्ष्य रखा गया है। जमशेदपुर-1 से 443 विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाना है। पिछले साल यहां से 384 विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया गया था। इसी तरह जमशेदपुर-2 से 225 विद्यार्थियों का पंजीयन करने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल यह लक्ष्य 204 था। बहरागोड़ा-1 प्रखंड को सबसे अधिक पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है। यहां 875 विद्यार्थियों का पंजीयन कराया जाना है। इसके बाद चाकुलिया का लक्ष्य सबसे अधिक 640 है। घाटशिला का भी लक्ष्य 500 रखा गया है। प्रखंडवार बीईईओ को इस पंजीकरण कार्य का नोडल अफसर बनाया गया है।
दाखिले के लिए बच्चे का उम्र तय
बताया कि कक्षा 6 में नामांकन के लिए बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना चाहिए. अभ्यर्थी पूर्वी सिंहभूमजिले का निवासी होना चाहिए साथ ही सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना आवश्यक है. वहीं नवोदयविद्यालय में 75 फीसदी सीट ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगा. जबकि एसटी, एससी, ओबीसी और दिव्यांग छात्रों केलिए सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति के तहत सीट आरक्षित रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<