the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: रेलवे की ओर से निकाले गए नये फरमान को लेकर नाराज लोको पायलटों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित गार्ड लॉबी के समक्ष ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे द्वारा एक अगस्त से लागू होनेवाले ट्रॉली बैग उठाओ आदेश का जमकर विरोध किया. दक्षिण- पूर्व जोन के लोको पायलट व गार्ड के लिए एक अगस्त से ट्रॉली बैग उठाने का आदेश हुआ है. इससे रेलवे में लाइन बॉक्स का वर्षों पुराना सिस्टम समाप्त हो जायेगा. धरना में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पारस कुमार समेत चक्रधरपुर मंडल के दर्जनों लोको पायलट ने भाग लिया. लोको पायलट की मांग है कि लाइन बॉक्स पूर्व की तरह आउटसोर्स कर्मचारी इंजन में पहुंचाएं. इसके लिए पहले रेल जीएम अर्चना जोशी को ज्ञापन देकर ट्रॉली बैग आदेश वापस करने की मांग उठाई गई थी.
लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पारस कुमार ने बताया कि ऐसे ही चालक और गार्ड के ऊपर काफी बोझ है. ऊपर से रेलवे द्वारा ट्रॉली बैग का अतिरिक्त बोझ चालक और गार्ड को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि ट्रेनों में ही टूल रखी जाए ताकि ट्राली का भारी भरकम बोझ चालकों और गार्डों के कंधे पर नहीं आये. उन्होंने बताया कि पुनः महाप्रबंधक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जाएगा ताकि चालकों और गार्ड को इन परेशानियों से मुक्ति मिले.
लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पारस कुमार ने बताया कि ऐसे ही चालक और गार्ड के ऊपर काफी बोझ है. ऊपर से रेलवे द्वारा ट्रॉली बैग का अतिरिक्त बोझ चालक और गार्ड को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि ट्रेनों में ही टूल रखी जाए ताकि ट्राली का भारी भरकम बोझ चालकों और गार्डों के कंधे पर नहीं आये. उन्होंने बताया कि पुनः महाप्रबंधक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जाएगा ताकि चालकों और गार्ड को इन परेशानियों से मुक्ति मिले.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<