नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम से प्रभावी हुए युद्धविराम के ऐलान के बाद कांग्रेस ने सरकार से दो महत्त्वपूर्ण मांगें रखी हैं. पार्टी ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने का आग्रह किया है ताकि हालिया घटनाक्रम पर व्यापक चर्चा हो सके.
जयराम रमेश ने रखी दो स्पष्ट मांगें
कांग्रेस महासचिव और संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने लिखा, “अभूतपूर्व घोषणा के मद्देनज़र अब पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हो और सभी दलों को विश्वास में लिया जाए. पहलगाम आतंकी हमले से लेकर पिछले 18 दिनों की घटनाओं तथा आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए.” उनका कहना था कि इस विषय पर एकजुटता और पारदर्शिता दिखाना राष्ट्रीय हित में आवश्यक है.
विदेश सचिव का संक्षिप्त बयान, DGMO वार्ता फिर 12 को
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार शाम संक्षिप्त बयान में युद्धविराम की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह समझौता भारत की शर्तों पर हुआ है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ एक बार फिर चर्चा करेंगे.
अमेरिका की मध्यस्थता से बनी सहमति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक्स पर जानकारी दी कि अमेरिका की मध्यस्थता में रातभर चली वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव का दौर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया था. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइलों से हमले तेज हो गए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने अधिकांशतः नाकाम कर दिया.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।