उदित वाणी, जमशेदपुर: विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री विश्वम्भर यादव एवं अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. मांग की गई कि शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए वर्ष 2016 से सप्तम वेतनमान को लागू किया जाए. साथ ही छूटे हुए कर्मचारियों का पंचम एवं षष्ठम वेतनमान में वेतन निर्धारण किया जाए. मांगों की फेहरिस्त में बिहार राज्य के अनुरूप ही शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवानिवृति की आयु सीमा को 62 वर्ष करने की भी मांग रखी गई है तो एसीपी-एमएसीपी देय तिथि से लागू करने की भी मांग रखी गई है.
इसके अतिरिक्त शिक्षकेत्तर कर्मचारियों हेतु लागू स्टैच्यू में दिये गए नियमों के आलोक में तृतीय वर्ग कर्मियों को प्रत्येक पांच वर्ष में कालबद्ध प्रोन्नति देय तिथि से अविलम्ब दिए जाने की मांग को भी प्रमुखता से रखा गया है. वहीं वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वीकृत रिक्त पदों पर सेवा नियमित करने व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के उपार्जित अवकाश को प्रति वर्ष 22 दिन से ब?ाकर 33 दिन करने की मांग भी रखी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।