कॉलेज में आट्र्स व कॉमर्स में सीटें बढ़ाने का बनाया दबाव, ग्रामीण छात्रों को नहीं मिल पा रहा नामांकन
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बुधवार को छात्र संघ के द्वारा जोरदार हंगामा किया गया. इस क्रम में कालेज के प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक का घेराव भी किया गया. यह घेराव कॉलेज में इंटर की सीटें कम पडऩे के विरोध में किया गया.
विद्यार्थियों ने मांग की कि कॉलेज में इंटर की सीटें बढ़ाई जाए, क्योंकि दाखिले के लिए आ रहे विद्यार्थियों को सीट नहीं मिल पा रही है. चेतावनी दी कि जल्द ही आट्र्स व कामर्स संकाय में इंटर की सीटें नहीं बढ़ाई गई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
विरोध कर रहे विद्यार्थियों का नेतृत्व कर रहे आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि हर वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ रही है लेकिन सीटें नहीं बढ़ाई जा रही. वर्कर्स कॉलेज में वर्ष 2010 में इंटर की 918 सीटें थीं.
आज 2022 में उसकी सीट और कम यानी 572 कर दिया गया है. इस वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट लगभग 90 फीसदी रहा है लेकिन सीटों की संख्या बहुत कम है.
गौरतलब है कि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में, पटमदा, बोदाम, चक्रधरपुर, चांडिल के ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र पढऩे आते है और मानगो क्षेत्र में मात्र एक सरकारी कॉलेज और सीट नहीं बढऩे के कारण निजी कॉलेज के छात्रों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है.
इसके लिए छात्र संघ की मांग है कि आट्र्स में 2 यूनिट (252) और कॉमर्स में 1 यूनिट (126) सीट बढ़ाया जाए. वही जैक चेयरमैन से आग्रह किया है कि इस मांग पर त्वरित त्वरित निर्णय लेकर छात्र हित में स्वाग्तपूर्ण निर्णय लिया जाए.
गौरतलब हो कि कोल्हान विवि के सभी अंगीभूत कॉलेजों मं संचालित कॉलेजों मं इंटर की सीमित सीटें हैं. सभी कॉलेजों में तीनों संकाय में 512 विद्यार्थी ही दाखिला ले सकते हैं. इस कारण सभी कॉलेजों में सीटें फुल हो चुकी हैं. बताते चलें कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर में वाणिज्य की सीटें फुल हो चुकी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।