उदित वाणी, जमशेदपुर: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में डीटीओ (डिप्टी ट्रांसपोर्ट ऑफिसर) के माध्यम से कैंप लगाने की मांग पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने की है.
नागरिकों को हो रही है कठिनाई
सुनील गुप्ता द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के सीनियर सिटीजन, महिलाएं, छात्र-छात्राएं डीटीओ ऑफिस में जाकर अपने गाड़ी का इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आवश्यक कागजात बनाने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. बार-बार डीटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने के बावजूद भी उनकी गाड़ी के कागजात पूर्ण नहीं हो पाते हैं, जिसके कारण सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है.
सुगम प्रक्रिया की मांग
गुप्ता ने कहा कि यथाशीघ्र बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन में डीटीओ के माध्यम से एक कैंप आयोजित किया जाए ताकि पंचायत के नागरिक सुगमता पूर्वक अपने गाड़ी के कागजात कैंप के जरिए बना सकें. इससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी और सभी नागरिकों के कागजात भी बन पाएंगे.
कैंप लगाने का आश्वासन
वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने इस मामले में जिले के डीटीओ से बात करके जल्द ही कैंप लगाने का आश्वासन दिया है.
बैठक में प्रमुख सदस्य उपस्थित
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, समाजसेवी सुमंत कुंवर और शशि आचार्य भी उपस्थित थे. यह पहल बागबेड़ा कॉलोनी के नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।