उदित वाणी, जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने चाईबासा में इंजीनियर युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को इस मामले में एआईडीएसओ और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने साकची एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
एआईडीएसओ के जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता ने मांग की कि जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए। कहा कि आए दिन देखा जा रहा है कि लगातार महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार बढ़ रहा है। इसको लेकर सख्त से सख्त कानून बनाने की जरूरत है। एआईएमएसएस जिला सचिव चंदना बनर्जी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार बढ़ने का कारण यह भी है कि हर गली मोहल्ले में सरकार शराब दुकान खोलने का लाइसेंस दे रही है।
इसपर रोक लगाने की जरूरत है। प्रदर्शन में प्रदीप यादव, शुभम कुमार झा, कामेश्वर प्रसाद, झरना महतो, स्नेहा रॉय, अमित, पानमोनी सिंह, सोनका महतो, शीला राय, सुजाता बारिक, केसोवती नायक मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।