उदित वाणी, जमशेदपुर: मेडिकल स्टूडेंट की पिटायी से आंखों की रोशनी गंवा चुके मानगो निवासी रौशन के परिजनों के साथ आज भाजपा नेता विकास सिंह एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बताते हैं कि विगत 9 मई को 25 वर्षीय रौशन रजक प्रत्येक दिन की तरह मॉर्निंग वॉक के क्रम में डिमना लेक जा रहे थे. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रवेश द्वार के पास काले रंग की कार में सवार एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चार छात्र एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे. यह देख रौशन विरोध करते हुए पिटाई ना करने की बात कही. नशे में धुत थे एमजीएम कॉलेज के अपराधी प्रवृत्ति के चारोंं छात्र रौशन के ऊपर टूट पड़े. उन्होंने बीयर की बोतल से रौशन के सिर पर प्रहार किया, जिससे रौशन वहीं बेहोश होकर गिर गया. स्थानीय लोग उसे लेकर उसके घर पहुंचे तो उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. जांच के दौरान डॉक्टर ने कहा कि उसकी आंख पूरी तरह खराब हो चुकी है. बाद में कोलकाता के शंकर नेत्रालय में इलाज कराया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने कहा कि अब रौशन देख नहीं पायेगा. रौशन घर का एकमात्र कमाने और अपने परिवार को खिलाने वाला युवक है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
मामले में भाजपा नेता विकास सिंह ने जिला प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन सोलह दिन बीत जाने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. इसके बाद आज रौशन के परिजनों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. विकास सिंह ने कहा कि अपराधी अगर सलाखों के पीछे नहीं पहुंचे तो वे परिजनों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे. मौके पर पहुंचे अनुसूचित जाति के नेता विमल बैठा ने कहा कि वे मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सामने रखेंगे और परिवार को मदद दिलाने का प्रयास करेंगे. एसएसपी से मिलने वालों में रोशन के परिजनों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह, प्रोफेसर यू पी सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार, विमल बैठा, ओम प्रकाश रजक, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, गोविंद राव, जीतू गुप्ता, अजय लोहार, संदीप शर्मा, राकेश चौबे, दुर्गा दत्ता, शिव साहू, शशि भूषण शर्मा, मुन्ना सिंह, राकेश मंडल आदि शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।