उदित वाणी, रांची: अवैध खनन मामले में विवादों में घिरे साहिबगंज जिले के खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल किए जाने के खिलाफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं अरगोड़ा थाना द्वारा सोशल मीडिया पर मार्फ फोटो शेयर करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दीपक प्रकाश ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे तस्वीर को कट पेस्ट करके भ्रष्ट पदाधिकारी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. यह कुकृत्य मेरे छवि को धूमिल करने के मकसद से वायरल किया गया है.
उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जिन असामाजिक तत्वों ने इस तरह का क़ुकृत्य कार्य करने का दुःसाहस किया है, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. ज्ञात हो कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार के साथ कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल किया गया है. दीपक प्रकाश ने वायरल फोटो को कट पेस्ट बताया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।