उदित वाणी, जमशेदपुर: भुइयांडीह स्थित छाया नगर सामुदायिक भवन की में व्याप्त अनियमितता की जांच डीसी विजया जाधव करेंगी. इस आशय का पत्र झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव राज कुमार ने जारी किया है.
इस पत्र की एक प्रति मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोज मिश्रा को भी भेजी गयी है. मनोज मिश्रा ने बताया कि छाया नगर सहित शहर के अनेकों सामुदायिक भवनों में कुछ दबंगों ने जेएनएसी के अधिकारियों के साथ मिलकर कब्ज़ा जमा लिया है. इस कारण जरूरतमंद लोगों व स्थानीय जनता को दबंगों की शर्तों पर भवन बुक करानी पड़ रही है.
कहा कि छाया नगर स्थित सामुदायिक भवन में स्कूल का भी संचालन होता है, जहां स्कूल अवधि में ही भवन बुक कर दिए जाने की भी शिकायत मिल रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती रही है.
मनोज मिश्रा ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।