उदित वाणी, जमशेदपुर: रामनवमी के अवसर पर शहर में शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल तथा वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बाइक से शहर के विभिन्न जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया.
जमीन से लेकर स्क्रीन तक निगरानी
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने साकची स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (सी.सी.आर) में पहुंचकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जुलूस की गतिविधियों की निगरानी की. उन्होंने मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
प्रशासनिक सक्रियता बनी चर्चा का विषय
बाइक से निरीक्षण करना और रियल टाइम निर्देश देना प्रशासन की गंभीरता और तत्परता को दर्शाता है. इससे यह संदेश गया कि जिला प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है और कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जनता को भी राहत का भरोसा
प्रशासन की इस सक्रियता से आम जनता के बीच सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है. रामनवमी जैसे उत्सव में जहां बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरते हैं, ऐसे में प्रशासन की उपस्थिति लोगों को सुकून देती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।