उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शिक्षा और कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों की गहन समीक्षा की. इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे. समीक्षा में बच्चों के नामांकन, उनकी उपस्थिति, परीक्षा परिणाम और विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की गई.
ऑनलाइन उपस्थिति पर विशेष जोर
बैठक में यह पाया गया कि अधिकांश आवासीय विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही बरत रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, जिला दण्डाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि अब से शिक्षकों को उनकी उपस्थिति के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा, बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति की रिपोर्ट भी अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय भेजने का आदेश दिया गया.
मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और सुधार
समीक्षा में यह भी सामने आया कि कई विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं की कमी है. विद्यालयों में अतिरिक्त क्लासरूम, बाउंड्रीवॉल, हॉस्टल की क्षमता बढ़ाने, और शौचालय जैसी सुविधाओं की आवश्यकता को लेकर विद्यालय प्रतिनिधियों ने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए. खासकर केजीबीवी चाकुलिया में बाउंड्रीवॉल की आवश्यकता, केजीबीवी घाचशिला में हॉस्टल की क्षमता बढ़ाने और केजीबीवी बहरागोड़ा में डोरमेट्री निर्माण की मांग की गई.
खेलकूद और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों को प्रोत्साहन
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत, स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने स्कूलों में खेलकूद के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की बात की और कहा कि प्लेग्राउंड का सही उपयोग किया जाए.
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की स्थिति
सीएम उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मित्तल ने कहा कि एक भी सीट रिक्त नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत बच्चों को निजी विद्यालयों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है.
बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, आवासीय विद्यालयों के प्राचार्य, वार्डन और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।