उदित वाणी, जमशेदपुर: आज डीबीएमएस कॉलेज में 2020-24 बैच के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई. इस खास मौके पर 2023-25 बैच के छात्रों ने अपने सीनियरों को सम्मानित किया और कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक छात्र को मंच पर बुलाकर उनकी विशेषताओं को पीपीटी के जरिए प्रस्तुत किया गया.
नेतृत्व क्षमता पर बल
डीबीएमएस कॉलेज के अध्यक्ष बी चंद्रशेखर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने भीतर नेतृत्व क्षमता का विकास करना चाहिए. उन्होंने समय के साथ अपने चरित्र निर्माण की आवश्यकता को महसूस करने की सलाह दी ताकि वे भविष्य की पीढ़ी के लिए आदर्श बन सकें.
समाज में अपने कदमों के निशान छोड़ें
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे हमेशा कॉलेज का नाम रोशन करें और अपने जीवन की राहों पर चलते हुए अपने कदमों के निशान छोड़ें. उन्होंने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वे जो भी कार्य करें, उसमें अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी रखें.
विशिष्ट खिताबों का वितरण
इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने ‘मिस्टर डीबीएमएस’ का खिताब परविंदर को और ‘मिस डीबीएमएस’ का खिताब मणि माला महतो को दिया. साथ ही, श्रेष्ठ परिधान के लिए लक्ष्मीकांत शर्मा और सृष्टि सलोनी को सम्मानित किया गया. अन्य विशिष्ट खिताबों में निस्तला शैलजा को ‘टॉप नॉट्च’ और दीक्षा को ‘सबकी दुलारी’ के खिताब से नवाजा गया.
रूंधे गले से अलविदा
इस आयोजन के दौरान छात्रों ने अपने सीनियरों से भावुक होकर अलविदा ली. उनके दिलों में कॉलेज के साथ बिताए गए अनमोल पलों की यादें हमेशा बनी रहेंगी. छात्रों ने बताया कि इस कॉलेज में न सिर्फ उन्होंने पढ़ाई की, बल्कि सर्वांगीण विकास भी किया और अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर पाया.
आभार और सहयोग
छात्रों ने डीबीएमएस कॉलेज के सभी शिक्षकों का दिल से आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, ऑफिस स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन नीतीश और पूजा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन निपुण ने दिया. प्रियंका, अंकुर, पम्मी, नेहा, शिवांगी, सुमेधा, प्रभा आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।