उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईओएस बोर्ड परीक्षा के उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परिणाम 14 जून 2022 को घोषित किए गए. हर साल की तरह डीबीएमएस करियर एकेडमी के छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 50 छात्रों में से 17 छात्रों ने एक या अधिक विषयों में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
सीनियर सेकेंडरी के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 75% है. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 9 छात्रों ने एक या अधिक विषयों में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए. माध्यमिक के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 89% है. डीबीएमएस करियर एकेडमी की अध्यक्ष एम गीता, सचिव एस मीणा, और कोषाध्यक्ष जी नंदिनी ने परिणाम के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी.
एकेडमी की प्राचार्या सोमा बनर्जी ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए अपनी शिक्षकों की टीम और छात्रों को बधाई दी. इसमें उच्च माध्यमिक में रौनक भारद्वाज को 76.4 प्रतिशत, चिराग दास को 74.6 प्रतिशत, समीक्षा अग्रवाल को 70.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. इसी तरह माध्यमिक में इशिका कुमारी को 72 प्रतिशत, सुमन चेट्टी को 71.2 प्रतिशत, तानिया मुखर्जी को 69.8 प्रतिशतअंक मिले.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।