उदित वाणी, चांडिल : रूदिया पंचायत के दड़दा गांव में पिछले दो सप्ताह से बिजली गुल है. गांव में स्थापित 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुका है, जिससे 50 से अधिक घरों में अंधकार पसरा हुआ है. भीषण गर्मी में ग्रामीणों की जिंदगी बेहाल हो गई है.
छाया अंधकार, पेड़ों की छांव बना सहारा
ग्रामीणों का कहना है कि हरि मंदिर के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर करीब 15 दिन पहले जल गया. तब से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है. दिन में लोग तपती धूप से बचने के लिए पेड़ों की छांव में बैठने को मजबूर हैं. वहीं शाम ढलते ही पूरा गांव घुप अंधेरे में डूब जाता है. लोग मोमबत्ती और डिबिया की रोशनी में रातें गुजार रहे हैं.
ट्रांसफॉर्मर बदलने की उठी मांग
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि 63 केवी के पुराने ट्रांसफॉर्मर के बजाय अब 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए. इससे बार-बार ट्रांसफॉर्मर खराब होने की समस्या से मुक्ति मिल सकती है.
अंधेरे में हाथियों का खतरा
गर्मी के इस मौसम में शाम के बाद गांव के आसपास हाथियों का आना आम हो गया है. बिजली के अभाव में लोगों को अंधेरे में घर से बाहर निकलते समय हर कदम पर खतरे का सामना करना पड़ता है. जान का डर अब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है.
विभाग की बेरुखी से नाराज ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलकर गांव को रोशनी लौटाई जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।