उदित वाणी जमशेदपुर : देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसको लेकर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर में शनिवार को आयकर विभाग द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो प्रधान आयकर आयुक्त सीसी धमीजा ने शिरकत की. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आयकर विभाग के उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के पीछे का उद्देश्य भावी पीढ़ी को देश के बलिदानियों के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराना है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के सोच के अनुरूप देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 5 बिलियन की इकोनॉमी का लक्ष्य निर्धारित किया है, यह कार्यक्रम उसी लक्ष्य का एक हिस्सा है. वहीं जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने देश के आर्थिक प्रगति में आयकर विभाग की भूमिका को अतुलनीय बताया. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग लगातार देश की सेवा में और 5 बिलियन डॉलर इकोनामी के लक्ष्य को हासिल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है. यही कारण है कि देश आज विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।