उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहा चार दिवसीय साइबर जगरुकता अभियान “साइबर अपराध से आजादी-आजादी का अमृत महोत्सव” का शुक्रवार को समापन हुआ. इस दौरान बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपरपस हॉल में बीते दिनों हुए प्रतियोगिता में विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार पाने वालों में कविता (अंग्रेजी) के लिए प्रथम पुरस्कार डीबीएमएस बीएच एरिया की अनुष्का सिंह और द्वितीय पुरस्कार डीएवी बिष्टुपुर की सुभांगी चटर्जी को दिया गया. वहीं हिंदी कविता के लिए प्रथम पुरस्कार डीबीएमएस बीएच एरिया की सृष्टि वर्मा को, द्वितीय पुरस्कार विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को के सुजोय सिंह और तृतीय पुरस्कार डीएवी बिष्टुपुर की सोनम चंद्रा को दिया गया. इसके अलावा राजेंद्र विद्यालय के नौशीन गजल, डीबीएमएस बीएच एरिया के श्लोक, युवराज सिंह, अनिश्का झा, सौम्या शेखर, नम्रता श्री, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को के ऋषिकेश राज, रितेश राज, हवीबा खातून, डीएवी के आशुतोष मनमाथ नाथ, सार्थक सिंह, पीपुल्स अकादमी बाराद्वारा की मरियम सागर कुजूर, डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल के इशांत कुमार शर्मा, कृति कुमारी सिंह और राजेंद्र विद्यालय की सुहानी को अलग-अलग प्रतियोगिता के लिए पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से गृह मंत्रालय से जुड़ी ऑबजर्वर प्रभा ओझा, एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीएसपी मुख्यालय-2 कमल किशोर, डीएसपी साइबर जयश्री कुजूर, साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मंडल के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा साइबर टीम ने शहर के सभी बैंकों में साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां भी दी. यह कार्यक्रम 14 जून से चलाया जा रहा था जिसका मकसद लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना था. इसके लिए पूरी साइबर टीम ने मेहनत की. एसएसपी ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी को उत्साह भी बढ़ाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।