उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में अब सीयूईटी यूजी के स्कोर के आधार पर स्नातक में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेगा। शनिवार को सीयूईटी यूजी का परिणाम एनटीए की ओर से जारी किए जाने के बाद इसका मार्ग खुल गया है। पूरे झारखंड से इस बार सीयूईटी यूजी के लिए कुल 2,50,017 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,83,852 विद्यार्थी सीयूईटी परीक्षा में शामिल हुए थे। पहली बार रांची में इसके लिए एनटीए के स्टेशन की भी स्थापना की गई थी। कोल्हान प्रमंडल से इसमें करीब 26 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 20 हजार के करीब छात्रों ने कोल्हान विवि में नामांकन के लिए सीयूईटी कीपरीक्षा दी थी, जबकि बाकी के विद्यार्थी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए सीयूईटी यूजी में शामिल हुए थे।
इस बार सीयूईटी यूजी में 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। छात्रों ने सबसे ज्यादा अंक अंग्रेजी में हासिल किए हैं, उसके बाद जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र के छात्र हैं। प्रवेश परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 11.11 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा में 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए, 4, 850 उम्मीदवारों ने जीवविज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान में शीर्ष स्कोर प्राप्त किया, इसके बाद 2,836 उम्मीदवारों ने अर्थशास्त्र में उच्च स्कोर प्राप्त किए।
एनटीए की ओर से बताया गया है कि प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान-परसेंटाइल विधि का इस्तेमाल करके किया गया है, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना एक ही विषय के लिए कई दिन के सत्र में छात्रों के प्रत्येक समूह के परसेंटाइल का इस्तेमाल करके की गई है। एनटीए की भूमिका उम्मीदवारों के पंजीकरण, परीक्षा का संचालन, उत्तर कुंजी प्रस्तुत करने, चुनौतियों को आमंत्रित करने, उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देने, परिणाम तैयार करने और घोषित करने तथा स्कोरकार्ड की मेजबानी तक ही सीमित है। परिणाम आने के बाद भागीदारी वाले विश्वविद्यालयों और संस्थाओं द्वारा एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए सीयूईटी (यूजी) – 2023 के स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी काउंसलिंग के बारे में निर्णय लेंगे।
कोल्हान प्रमंडल के तीन विवि में सीयूईटी से दाखिला
कोल्हान के तीन विश्वविद्यालयों, कोल्हान विश्वविद्यालय. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय व अरका जैन विश्वविद्यालय में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर नामांकन लिया जाना है। इसके साथ ही देश भर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी के परिणाम के आधार पर शुरू होगी। सीयूईटी यूजी 2023 के लिए करीब 15 लाख आवेदन मिले थे। पिछले साल की तुलना में यह 41 फीसदी अधिक थे। सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए मिले। इसके बाद बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन उत्तर प्रदेश से मिले। इसके बाद दिल्ली और बिहार से आवेदन प्राप्त हुए ।
कैसे मिलेगा अब स्टूडेंट्स को दाखिला
जो यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला दे रही हैं, वे सभी यूनिवर्सिटी अब सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगी। यूनिवर्सिटी अब अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाएगी। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। डीयू ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स ने कोर्सेज की जो चॉइस व प्रेफरेंस भरे हैं और जो उसका सीयूईटी स्कोर आएगा, यूनिवर्सिटीज उसके आधार पर रैंक लिस्ट जारी करेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।