उदित वाणी, जमशेदपुर: CSIR-NML, जमशेदपुर 30-31 जनवरी को कोलकाता के न्यू टाउन स्थित फेयरफील्ड बाय मैरियट होटल में “संसाधनों के सतत उपयोग के लिए कोयला और खनिज लक्षण-वर्णन में नवाचार (ICMCS-2025)” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा. यह सम्मेलन एनएमएल के प्लेटिनम जयंती समारोह का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य खनिज संसाधनों के सतत उपयोग, नवाचार और ज्ञान साझाकरण को बढ़ावा देना है.
प्रमुख अतिथि और वक्ता
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सीएमपीडीआई, रांची के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि जियोवेल सर्विसेज, कोलकाता के सीईओ एवं निदेशक बिप्लब चटर्जी विशिष्ट अतिथि रहेंगे. इसके अलावा, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. संचिता चक्रवर्ती और संयोजक डॉ. राजेन कुंडू भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
मुख्य वक्ताओं में शामिल हैं:
अच्युत घटक, निदेशक (तकनीकी), कोल इंडिया लिमिटेड
सुंदर रामम डीबी, उपाध्यक्ष (रॉ मैटेरियल), टाटा स्टील
जॉय गोपाल घोष, एसोसिएट प्रिंसिपल (भूविज्ञान एवं अन्वेषण), जियोवेल सर्विसेज
विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं का समागम
देशभर के 30 से अधिक संस्थानों के करीब 100 प्रतिनिधि और विशेषज्ञ इस सम्मेलन में भाग लेंगे. इसमें कुल छह तकनीकी सत्रों के दौरान 37 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. इस आयोजन का उद्देश्य कोयला और खनिज लक्षण-वर्णन में नवाचार, चुनौतियों और अवसरों पर मंथन करना है.
प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे, जिनमें BHU वाराणसी, IIT खड़गपुर, AMD जमशेदपुर, मिजोरम विश्वविद्यालय, CSIR-NML जमशेदपुर, CMPDI रांची, कोल इंडिया लिमिटेड, CSIR-CIMFR धनबाद, टाटा स्टील, GSI कोलकाता, JNARDDC नागपुर, CSIR-IMMT भुवनेश्वर, महानदी कोल लिमिटेड सहित अन्य प्रमुख संस्थान शामिल हैं.
खनिज अनुसंधान और नवाचार पर होगा फोकस
आईसीएमसीएस-2025 में उन्नत प्रौद्योगिकियों, संसाधन अन्वेषण, विश्लेषणात्मक तकनीकों, सज्जीकरण और प्रमाणित संदर्भ सामग्री पर चर्चा होगी. सम्मेलन उद्योग जगत, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा, जिससे इष्टतम संसाधन उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
संवाद और सहयोग का बेहतरीन अवसर
इस दो दिवसीय आयोजन में तकनीकी सत्रों के साथ-साथ मौखिक प्रस्तुतियाँ और पोस्टर प्रदर्शन भी होंगे, जो कोयला एवं खनिज लक्षण-वर्णन के विभिन्न पहलुओं को कवर करेंगे. यह सम्मेलन नेटवर्किंग, नए सहयोग स्थापित करने और टिकाऊ खनन प्रथाओं के विकास के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।