उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पीडीएस डीलरों (जन वितरण प्रणाली बिक्रेता) ने मंगलवार को सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में निबंधन कराने को बेताब दिखे, अंतिम दिन पीडीएस डीलरों की भीड़ देखी गई.
पीडीएस डीलरों को आर्थिक रूप से सबल बनाने की सरकार की योजना के तहत सुबे के सभी डीलरों का सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. विगत छह माह से चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बावजूद जिले को मिले लक्ष्य (1285) के विपरीत अभी तक 577 डीलरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
अन्य जिलों के मुकाबले सीएससी रजिस्ट्रेशन में पूर्वी सिंहभूम जिला सबसे निचले पायदान (44.90 प्रतिशत) है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अनुभाजन क्षेत्र के पीडीएस डीलरों का जिला मुख्यालय स्थित जन सुविधा केंद्र (सीएससी मैनेजर) के यहां रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
जबकि पोटका प्रखंड के डीलरों का सीएससी रजिस्ट्रेशन प्रखंड मुख्यालय में 18 अक्टूबर को हो रहा है. रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, ई-मेल आईडी, पासपोर्ट साईज फोटो एवं मोबाइल नंबर (आधार से लिंक) की आवश्यकता पड़ रही है. सीएससी में निबंधन होने के बाद पीडीएस डीलर व उपभोक्ता दोनों को ही ऑनलाइन सर्विस का फायदा मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।