उदित वाणी, जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (CGPC) के तत्वाधान में आगामी 7 से 9 अप्रैल तक बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में सिख युवाओं के लिए तीन-दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फॉर सिख (CLS) का दूसरा संस्करण आयोजित किया जाएगा. यह लीग विशेष रूप से सिख खिलाड़ियों के लिए एक अद्वितीय मंच प्रस्तुत करेगी, जहाँ वे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे.
सीजीपीसी का उद्देश्य
CGPC के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महामंत्री अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने रविवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस लीग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य सिख युवाओं को एक उचित प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि वे मोबाइल की आभासी दुनिया से बाहर निकलकर खेल के मैदान में अपना जौहर दिखा सकें. इस पहल को पिछले वर्ष बड़ी सफलता मिली थी, और इसके दूसरे संस्करण को लेकर सभी उत्साहित हैं.
पुरस्कार और सम्मान
लीग के विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ 5000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता टीम को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा, सभी मैचों के प्लेयर ऑफ़ द मैच, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बैटर और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ को विशेष पुरस्कार और पदक दिए जाएंगे.
टीमों की प्रविष्टि प्रक्रिया
इस टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक बलजीत संसोआ ने बताया कि कम से कम आठ और अधिक से अधिक 12 टीमों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्थान दिया जाएगा. वर्तमान में, पांच टीमों की प्रविष्टि सुनिश्चित हो चुकी है.
खालसा सृजन दिवस की याद में
सुखवंत सिंह सुखु ने बताया कि यह क्रिकेट लीग सिखों के महत्वपूर्ण पर्व खालसा सृजन दिवस (बैसाखी) को समर्पित होगी. अगले वर्ष, इस प्रतियोगिता को होला-महल्ला पर्व के साथ आयोजित करने की योजना है.
प्रतियोगिता में सिख खिलाड़ियों का ही भाग लेना अनिवार्य
सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी और सरबजीत सिंह ग्रेवाल ने स्पष्ट किया कि इस लीग में भाग लेने के लिए टीम के सभी खिलाड़ी सिख होना आवश्यक हैं. गैर-सिख और केश कटा हुआ सिख इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं.
सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे इस भव्य खेल आयोजन का हिस्सा बनने के लिए अपने बच्चों को प्रेरित करें.
टीमों के लिए प्रवेश पत्र सीजीपीसी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, इच्छुक टीमें और खिलाड़ी विस्तृत जानकारी के लिए 9934123704 या 9006174272 पर संपर्क कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।