उदित वाणी, रांची: झारखंड के के 11वें राज्यपाल के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने आज (शनिवार को) शपथ ली. राज भवन के बिरसा मंडप में झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फूलों का गुलदस्ता देकर राज्यपाल का स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, रांची की मेयर आशा लकड़ा, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, रांची के सांसद संजय सेठ सहित कई लोग मौजूद थे.
समारोह में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन समेत अन्य विभिन्न दलों के कई नेता, वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. सीपी राधाकृष्णन के परिवार के कई सदस्य भी मौजूद थे. दक्षिण भारत ( चेन्नई) से भी लोग पहुंचे थे.
बिना विकास के गरीबी नहीं हटाई जा सकती है: राधाकृष्णन
शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका पहला लक्ष्य झारखंड का विकास होगा. बिना विकास के गरीबी नहीं हटाई जा सकती है. ऐसे में सभी के सहयोग से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने की कोशिश होगी.
तमिलनाडु के मोदी के रूप में जाने जाते है राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार भाजपा के सांसद और तमिलनाडु नारियल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में ही आरर एस एस का दामन थाम लिया था. तमिलनाडु में वे बीजेपी के एक मजबूत स्तंभ माने जाते है. उन्हें तमिलनाडु का मोदी भी कहा जाता है। वे साउथ भारत से बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं.
झारखंड के राज्यपाल:
15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन
प्रभात कुमार – 15 नवंबर से 3 फरवरी 2002
वीसी पांडेय – 04 फरवरी से 14 जुलाई 2002 (अतिरिक्त प्रभार)
एम. रामा जोइस – 15 जुलाई 2002 से 11 जून 2003
वेद मारवाह – 12 जून 2003 से 9 दिसंबर 2004
सैयद शिब्ते रजी – 10 दिसंबर 2004 से 23 जुलाई 2009
के. शंकरनारायण – 26 जुलाई 2009 से 21 जनवरी 2010
एम.ओ.एच फारूक – 22 जनवरी 2010 से 3 सितंबर 2011
डॉ सैयद अहमद – 4 सितंबर 2011 से 17 मई 2015
द्रौपदी मुर्मू – 18 मई 2015 से 13 जुलाई 2021
रमेश बैस झारखंड के 10वें राज्यपाल थे
राज्यपाल के रूप में द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल
द्रौपदी मुर्मू झारखंड की नौवीं राज्यपाल बनी. सबसे अधिक दिनों तक झारखंड में राज्यपाल के रूप में उनका ही कार्यकाल रहा. 18 मई 2015 से 13 जुलाई 2021 वे झारखंड की राज्यपाल रहीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।