उदित वाणी, जमशेदपुर : झारखंड में पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Chunav 2022) के पहले चरण में राज्य के 21 जिलों में स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग आज से शुरू हुई.
चांडिल अनुमंडल में मतगणना सुबह 8:00 बजे से गवर्नमेंट पालिटेक्निक कालेज चांडिल में 61 काउंटिंग टेबल पर शुरू हुई. मतगणना स्थल पर चांडिल प्रखंड के लिए 18, ईचागढ़ के लिए 16, नीमडीह के लिए 14 व कुकड़ू प्रखंड के लिए 13 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं. प्रत्येक मतगणना का समय लगभग आधा घंटा होगा जो कि 8-13 राउंड मे होगा.
अभी तक सिर्फ कुकडु प्रखंड के तिरुलडीह पंचायत से सुधीर सिंह मुंडा के मुखिया के निर्वाचन की घोषणा की गयी है.
पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में 14 मई 2022 को चांडिल, इचागढ़, नीमडीह, कुकडु प्रखंड के लिए कुल मतदान 654 केन्द्रो पर मतदान हुआ था.
काउंटिंग के साथ टाइम-टू-टाइम व्हाइट बोर्ड पर चक्रवार प्रखंड स्तर पर मतगणना से संबंधित गणना अंकित किए जाएंगे. साथ ही प्रखंडवार गणना से संबंधित घोषणा भी की जा रही है. आरओ की ओर से प्रतिनियुक्त सहायक मतगणना कर्मी से प्राप्त चक्रवार परिणाम के आधार पर परिणाम की घोषणा की जाएगी. चांडिल प्रखंड के लिए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, नीमडीह के लिए अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, ईचागढ़ के लिए अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद व कुकड़ू प्रखंड के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सरोज तिर्की को पर्यवेक्षक बनाया गया है. मतगणना हेतु मतगणना सहायक एवं मतगणना पर्यवेक्षक के रूप मे 241 कर्मी लगाये गये हैं.
मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा दूसरे व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अथवा पान गुटखा मना है गैर-कानूनी कार्य करने वालों पर नियमानुसार कारवाई की जाएगी .
झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे और पहले चरण की मतगणना आज हो रही है. बाकी तीन चरणों में 19, 24 और 27 मई को मतदान होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।