उदित वाणी, रांची: झारखंड प्रवास पर आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने केंद्र सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों गिनायी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में ही अत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने का काम शुरु किया गया. जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सरल भाषा में गरीब कल्याण नाम दिया है.
इसके साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था भी गतिमान रही और आज हम दुनिया में तेजी से बढ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के समय जब दुनिया दो हिस्सों में बंट गई थी तब भारत एक तीसरी ताकत के रुप में खड़ा हुआ और हमने अपनी विदेश नीति को प्रभावित नहीं होने दी.
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं और अपने देश में ही चीजों का निर्माण हमने प्रारंभ कर दिया है. विदेशी कंपनियों से भी कहा गया कि रक्षा संयंत्रों एवं पुर्जों का निर्माण भारत में ही होगा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा भी कई तरह के उल्लेखनीय कार्य किया गया. चीन से सीमा विवाद को सुलझाया। साथ ही हमने खुले व्यापार की भी बात की और भारत भी विश्व में खुले व्यापार का विकल्प बन सके हम उस पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमने एशिया पैसिफिक नाम का 13 देशों का एक नया संगठन बनाया है और जी-20 में भी शामिल हैं. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक गणेश मिश्रा, प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।