उदित वाणी, जमशेदपुर: आज साउथ प्वाइंट स्कूल में बच्चों द्वारा बिना आग के खाना बनाया गया. इसमें फ्रूट चाट, वेज सैंडविच, मसाला चना दाल, भेलपुरी, सलाद, मीठा सैंडविच, मटर पनीर चाट आदि व्यंजन थे. इस दौरान आम का शेक, ठंडी स्वादिष्ट लस्सी, भी तैयार किया गया. स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने खाना को चखकर बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा लाजवाब है.
कहा कि गर्मी के मौसम में किचन में रहना नहीं चाहते तो बिना आग के खाना बनाने के इस प्रकार की रेसिपी बनानी आनी ही चाहिए, जिससे गैस चूल्हे की गर्मी से राहत मिलेगी. इस प्रतियोगिता भाग लेने वालों में क्रमश कक्षा नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थी थे. स्कूल की शिक्षिका शिल्पी गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी बच्चों ने इस आयोजन को संपन्न किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।