उदित वाणी, कांड्रा: वन विभाग की ओर से जगन्नाथपुर पंचायत के पूँजीडुंगरी में वन भूमि पर झुरिया में करीब 75 लाख की लागत से चेक डैम का निर्माण करायी जा रही है.
बुधवार को चेक डैम निर्माण का शुभारंभ किया गया. स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि बबुआ सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने डैम बनाने मांग की थी. मंत्री के निर्देश पर डीसी अरवा राजकमल ने क्षेत्र का मुआयना किया था. बताया कि वन विभाग की ओर से प्रथम चरण में चेक डैम बनाने जा कार्य शुरू कर दिया गया है.
इस अवसर पर सरायकेला रेंज ऑफिसर प्रकाश चंद्रा ने बताया कि विभागीय स्तर से चेक डैम का निर्माण शुरू हो गया है. 74 लाख की इस योजना में पथ वे समेत सौंदर्यीकरण के कई कार्य है.
बताया कि बरसात से पूर्व निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. इस अवसर पर ओपी गुप्ता, सत्य नारायण राय, अमरेश कुमार ईश्वर, सन्नी सिंह, शरदेंदु शेखर, कमलदेव राय, बीरेंद्र राय, ललित झा आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।