उदित वाणी, जमशेदपुर: सकारात्मक बदलाव लाने और इस्पात निर्माण उद्योग के भीतर सर्वोत्तम सुरक्षा अभ्यासों को प्रोत्साहित करने के लिए टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने टाटा स्टील मेरामंडली में ‘कवच प्रो-सर्टिफिकेशन वर्कशॉप’ के तत्वावधान में अद्वितीय प्रमाणित रूफर्स और स्ट्रक्चरल रिगर्स कार्यक्रम का आयोजन किया.
निर्माण उद्योग विकास परिषद के सहयोग से विकसित इस पहल को 180 से अधिक सरकारी विभागों द्वारा स्वीकृत और अनुमोदित किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य पेशेवर रूप से प्रशिक्षित स्ट्रक्चरल रिगर और रूफर्स की कमी को दूर करना और देश में कुशल श्रमिकों की संख्या को बढ़ाना है.
दो दिवसीय कार्यशाला का संचालन प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिसमें सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा दोनों को शामिल किया गया था. 50 कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को महत्वपूर्ण उपकरणों की हैंडलिंग और सर्वोत्तम सुरक्षा अभ्यासों के साथ ऊंचाई पर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया.
टाटा ब्लूस्कोप स्टील के प्रबंध निदेशक, अनुप कुमार त्रिवेदी ने कहा कि कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को इस मंच की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सही प्रशिक्षण प्राप्त करें और बेहतर पेशेवर बनने के बारे में ज्ञान हासिल कर सकें.
कवच प्रो-सर्टिफिकेशन उन्हें पेशेवर क्रेडेंशियल अर्जित करने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है. इस प्रकार गुणवत्ता के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए पूरे निर्माण उद्योग को विश्व स्तरीय सुरक्षा अभ्यासों के साथ उन्नत बनाया जा सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।